चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) भारतीय रेड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य शाखा  चंडीगढ द्वारा 11 से 13 फरवरी 2024 तक माता मनसा देवी के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर बोलते हुए डॉ0 सुषमा गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस के वालंटियर आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ऐसे स्वयंसेवकों को किसी भी आपदा के लिए तैयार करना है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना चाहते हैं l उन्होंने बताया की ब्रिगेड डिवीजन का गठन इसलिए भी किया जाता है की प्राथमिक सहायता में निपुण लोगों का ऐसा गठन तैयार किया जाए जो किसी भी घायल अथवा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर उसके जीवन की रक्षा कर सके। डॉ सुषमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने गंतव्य स्थल पर जाने के बाद ब्रिगेड डिवीजन का गठन करके अपने जिले के रेड क्रॉस शाखा के माध्यम से राज्य रेड क्रॉस में भेजना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि आपका यह कारवां रुकना नहीं चाहिए और आप अन्य लोगों को भी ब्रिगेड डिवीजन का गठन करने के लिए प्रेरित करेंगे l डॉ सुषमा गुप्ता ने कहा कि ब्रिगेड डिवीजन ने शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा ग्राम स्तर, कस्बा, मोहल्ला,धार्मिक संस्थाओं पर भी बनाने के लिए काम करें इससे लोगों में जनसेवा करने की भावना प्रबल होगी और रेड क्रॉस का मानव सेवा का उद्देश्य सार्थक सिद्ध होगा l यह ब्रिगेड डिवीजन किसी भी कार्यक्रम उत्सव और वार्षिक सम्मेलन अथवा खेल प्रतियोगिताओं के अवसर पर प्राथमिक सहायता पोस्टर लगाकर घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए एक सराहनीय कदम होगा।  शिविर निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि यह तीन दिवसीय शिविर पूरी तरह से सार्थक रहा, इस शिविर के दौरान प्रतिभागियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने, स्ट्रक्चर का प्रयोग करने, घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने  की विधियां तथा अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया गया l इस अवसर पर चंद्रपाल, राज्य प्राथमिक सहायता प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की तथा प्रतिभागियों को जागरूक किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, फील्ड ऑफिसर, हरीश चंद्र, चंद्रमोहन लवली सिंह तथा अन्य  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
				
		
		
		
	Keep Reading
			
				Add A Comment			
		
	
	 
		
