नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की ताजा सूची जारी की है जिसमें आंध्र प्रदेश के लिए नौ और झारखंड की दो लोकसभा सीटों के प्रत्याशी शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश की सिरिकाकुलम से पी परमेश्वरराव, विजयनगर से बोविल सिरीनु, अमलापुरम (सु) से जंग गौतम, मछलीपट्टनम से गोलू कृष्णा, विजयवाड़ा से वी भार्गव, ओंगोले से ई सुधाकर रेड्डी, नांदयाल से जे लक्ष्मी नरसिम्ह यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वजाला, खांडूपुर से बी ए समदशाहीन को टिकट दिया गया है। पार्टी में झारखंड की बॉर्डर सीट से दीपिका पांडे सिंह का टिकट काटकर प्रदीप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि रांची सीट से यश्विनी सहाय को टिकट दिया गया है।