नेशनल डेस्क: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी क्लास के छात्र ने 10 साल के बच्चे को गोली मार दी। वह अपने स्कूल बैग में घर से बंदूक ले आया था। हाथ में गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जा सूचना के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पांच साल के बच्चे के पास हथियार कैसे पहुंचा।
जिस छात्र को गोली लगी है उसका नाम मो. आसिफ है। उसकी उम्र 10 साल है। मो. आसिफ को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस छात्र ने गोली चलाई है उसका पिता पहले इस स्कूल में गार्ड का काम करता था। गोली चलाने वाला छात्र नर्सरी में पढ़ता है उसकी उम्र करीब 5 साल की है। फिलहाल घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।