Maha Kumbh 2025: कानपुर से स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। ये श्रद्धालु डीसीएम में सवार होकर कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ मेला देखने जा रहे थे। डीसीएम में 40 से अधिक श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं। चलती डीसीएम का टायर फटने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है। घटना थरियांव थाने के एनएच 2 पर हुई।
कब है महाकुंभ?
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 शुरू हो रहा है। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है। इसे देखते हुए यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सही रूटों की अहम योजना तैयार की है। इसके लिए पुलिस ने प्रयागराज जिले में आने के लिए 7 प्रमुख रूट चुने हैं, यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी।
कौन से हैं ये रूट?
यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर, रीवा/बांदा, लखनऊ और प्रतापगढ़ से महाकुंभ मेला और कमिश्नरी क्षेत्र तक के रूट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बना लिया है. माना जा रहा है कि मेले में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में उनके साथ आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और पैदल चलने वालों के हिसाब से उपाय किए जाएंगे।
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
गौरतलब है कि इस साल महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में योगी सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है. प्रशासन हर तरह से मेले में आने वाले लोगों की परेशानी कम करने में लगा हुआ है।