Agra Taj Mahal: आगरा में हिंदूवादी संगठन की कार्यकर्ता मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाया। महिला ने कहा कि यह ताजमहल नहीं बल्कि तेजमहालय है। महिला ने इसका वीडियो भी बनाया है। जिसमें वह ताजमहल परिसर में शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाती नजर आ रही है।
Agra Taj Mahal: आगरा में हिंदूवादी संगठन की कार्यकर्ता मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाया। महिला ने कहा कि यह ताजमहल नहीं बल्कि तेजमहालय है। महिला ने इसका वीडियो भी बनाया है। जिसमें वह ताजमहल परिसर में शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाती नजर आ रही है। महिला ने अगरबत्ती जलाकर पूजा की। उसने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों ने चादर और बिरयानी बांटकर इस परिसर को अपवित्र कर दिया है, इसलिए उसने तेजमहालय को शुद्ध किया है।
कौन है यह महिला?
मीरा राठौर अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर मीरा ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर संगम से लाया गया गंगाजल भी ले गईं। जिसके बाद लोगों ने ताजमहल परिसर में हर-हर महादेव का नारा लगाया और भगवान शिव की पूजा की। मीरा राठौर ने कहा कि वह यह गंगाजल संगम प्रयागराज से लेकर आई हैं, जिसके बाद उन्होंने तेजमहालय में जल चढ़ाया।
ताजमहल में शिवलिंग रखकर चढ़ाया जल
मीरा राठौर ने ताजमहल जाने से पहले ही एक वीडियो बनाया और कहा कि हम संगम गए थे और संगम से यह जल लेकर आए हैं। आज हम इसी जल से भोले बाबा को स्नान कराएंगे। आज महाशिवरात्रि पर वह भोले बाबा को तेजो महालय ले जाकर जल चढ़ाएंगी। मीरा राठौर ने कहा कि उन लोगों ने वहां चादर चढ़ाकर और बिरयानी बांटकर उस स्थान को अपवित्र कर दिया है, इसलिए मैं वहां जाकर भगवान शिव की पूजा करूंगी और उस स्थान को शुद्ध करूंगी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हिंदू पक्ष के कई लोग ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर भी कहते हैं। इन संगठनों का दावा है कि ताजमहल दरअसल भगवान शिव का मंदिर है जिसका नाम तेजो महालय है। समय-समय पर ताजमहल का नाम बदलकर उसे मंदिर घोषित करने की मांग उठती रही है।