नई दिल्ली. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीके जंगाला दिल्ली न्यायिक सेवा संघ का अध्यक्ष चुने गए. वहीं शेफाली बरनाला टंडन सचिव चुनी गई. दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा (डीएचजेएस) अधिकारी देवेंदर कुमार जांगला को 498 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रुचि अग्रवाल को 97 वोट मिले. इसी प्रकार सचिव पद पर चुनी गई शेफाली बरनाला टंडन को 400 वोट मिले. उन्होंने हिमांशु तंवर को 155 वोटों से हराया, जबकि ओमबीर शौकीन को सिर्फ 40 वोट मिले. नेहा पांडे को 430 वोट मिले और रुचिका त्यागी को हराकर कोषाध्यक्ष चुनी गईं, जिन्हें 166 वोट मिले.
दिल्ली न्यायिक सेवा संघ (जेएसए) के चुनाव 2 नवंबर, 2023 की अधिसूचना के अनुसरण में आयोजित किए गए थे. चुनाव तीन पदों, यानी सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आयोजित किए गए थे, जिनकी घोषणा 22 दिसंबर, 2023 को की गई थी.