बिहार में विधानसभा चुनाव होने ही वाला है। इससे पहले ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। खासकर की सीएम पद और सीटों को लेकर। इस वजह से महागठबंधन में मंत्री पदों को लेकर संशय शुरू हो गया है। पटना में गुरुवार को महागठबंधन की एक बैठक हुई, लेकिन सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री चेहरे जैसे मुद्दों पर किसी की सहमति नहीं बन सकी। बताया गया कि कांग्रेस ने फिलहाल तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं बनाना चाहती है। ये बात तब और पुख्ता हुई जब बिहार कांग्रेस के प्रभारी से CM फेस के बारे में पूछा गया और उन्होंने मौन साध लिया। इसके साथ ही दूसरी सीटों के बंटवारे पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका। हालांकि सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई है। इस कमिटी में सभी दलों के नेता शामिल रहेंगे। जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment