UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर से अपने बयानों के चलते फंस गए हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। अब वह इस पर फंसते नजर आ रहे हैं।
सपा प्रमुख माफी मांगे
अखिलेश यादव के बयान पर BJP के नेताओं ने सपा प्रमुख से माफी मांगने की मांग की है। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब कोई चुनाव जीतता है तो वहीं चुनाव आयोग सही होता है और जब कोई हारने लगता है तो सवाल उठने लगते हैं। अखिलेश यादव को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
हार की हताश से फैलाया झूठ
तो वहीं, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए। अगर चुनाव जीत गए तो ठीक है।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मिल्कीपुर में हार की हताशा में सपा ने झूठ फैलाया। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव दुष्प्रचार की राजनीति के चैंपियन बन गए हैं और फर्जी ऑडियो, वीडियो और फोटो के जरिए हार की हताशा को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। नतीजों के बाद वह EVM को भी दोष देंगे।
जानें, क्या है अखिलेश का बयान
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि मैं चुनाव आयोग से नाराज नहीं हूं, मिल्कीपुर का चुनाव एक अलग चुनाव होने जा रहा है, ये बात मैं कई बार कह चुका हूं। मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि हमारे लोकतंत्र में मतदान कैसे होता है। मैं विदेशी मीडिया को भी दिखाना चाहता था। अगर मेरे पास सफेद कपड़ा होता तो मैं चुनाव आयोग पर डाल देता।