दक्षिणी हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए मंगलवार को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई से प्रारंभ होगी और नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण यह काम आज से शुरू हुआ। पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के बैंकों की 533 शाखाओं के जरिए की जा सकेगी। तेरह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के लिए पंजीकरण उपलब्ध नही है। उन्होंने बताया कि सुबह 10.00 बजे बैंकों के खुलने के समय से पंजीकरण की प्रक्रिया आंरभ हो गई थी जिसके लिए ‘बम बम भोले’ का जयघोष करते हुए श्रद्धालु बैंकों में तड़के से ही जुटने लगे थे।
Keep Reading
Add A Comment