: जिले में गुरुवार को घर में घुसकर सरकारी शिक्षक सुनील उसकी पत्नी पूनम भारती और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच में जुटी ने इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। अधिकारिक तौर पर एक बात पुष्टि हुई है कि दो युवकों ने मिलकर शिक्षक व उसके पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया है। देर रात पुलिस ने एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर इस हत्याकांड की वजह भी साफ कर दी है। हालांकि, पुलिस ने पूनम भारती के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
Keep Reading
Add A Comment