लखनऊ। चर्चित अधिकारी लक्ष्मी सिंह एक बार फिर से विवादों में है। इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बनी लक्ष्मी ने प्रमोशन पाने के लिए झूठा शपथ पत्र दिया। जिसको लेकर उनके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लक्ष्मी सिंह इस समय में आगरा की एसआईबी में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। इससे पहले गाजियाबाद में तैनाती के दौरान लक्ष्मी सिंह के खिलाफ वर्ष 2019 में 70 लाख रुपयों के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी इस मामले में वो जेल भी गई थी।
अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात लिपिक महेंद्र प्रताप सिंह ने डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने व झूठा शपथपत्र देने के आरोप में केस दर्ज किया गयी है। शिकायतकर्ता द्वारा एफआईआर में बताया गया है कि, लक्ष्मी सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रमोशन पाने के लिए 8 जून 2023 व 14 जून 2023 को शपथपत्र दाखिल किए थे। दाखिल किए गए दोनों शपथपत्र के आधार पर उनके दस्तावेज एडीजी प्रशासन के दफ्तर भेज दिए गए। इसी के आधार पर लक्ष्मी सिंह चौहान को डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन मिल था।
दस्तावेज व शपथपत्र की जांच के दौरान सामने आया कि लक्ष्मी सिंह चौहान ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे से संबंधित कोर्ट के आदेश और तथ्यों को छिपाते हुए गलत जानकारी दी थी। इस से स्पष्ट है कि धोखाधड़ी से डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने जानकारी दी कि सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज एफआईआर की विवेचना की जा रही है।