जम्मू: शिवसेना (यूबीटी) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मौजूदा खेल नीति को मात्र दिखावा व खोखला करार देते हुए, खिलाड़ियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने तथा जमीनी स्तर पर खेल सुविधाओं की बहाली पर आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया है।
प्रेस क्लब, जम्मू में आयोजित आज एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के तहत जम्मू-कश्मीर में खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के बढ़-चढ़कर कर दावे किए जा रहे हैं जो जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं ।
हकीकत तो यह है कि अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिताओं में हमारे उतने प्रतिभागी नहीं होते जितने अन्य राज्यों के पदक विजेता होते हैं। साहनी ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ के तहत दूरदराज के इलाकों में खेल मैदान चिह्नित कर मात्र आंकड़ों की भरपाई की जा रही है। जबकि यहां प्रशिक्षक समेत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है।
जम्मू के मुख्य मुलाना आज़ाद स्टेडियम और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भी खेल सुविधाओं के साथ प्रशिक्षकों की भारी कमी है।
वहीं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक विजेता सरकारी नौकरियों को लेकर उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। खिलाड़ियों की बेहतरी के दावों के साथ 2021 में एसआरओ 349 (जिसके तहत हर साल 25 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां देने का प्रावधान था) मे संसोधन कर एसओ 12 लाया गया जिसके तहत हर वर्ष पांच गजेटेड और 25 नान गजेटेड पदों पर खिलाड़ियों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई । मगर पिछले 10 वर्षों से चैंपियन नौकरी मिलने का इंतजार कर ओवरएज हो रहे हैं।
साहनी ने कहा कि खेलों में सुधार और खिलाड़ियों की आवाज बनने के संकल्प के साथ शिवसेना द्वारा ‘खेल सेल’ का गठन किया गया है। जिसके तहत खिलाड़ी और अभिभावक खेलों से जुड़ी शिकायतों और सुझावों को 9419182952 पर कॉल , वटसएप कर या “shivsenasahni@gmail.com” ईमेल कर जानकारी दें सकते हैं । जिन्हें खेल विभाग तथा प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाने तथा हल निकालने के लिए हर संभव प्रयासों का आश्वासन देते हैं । साहनी ने शिकायतकर्ताओं के नामों को गुप्त रखे जाने का भी विश्वास दिलाया । साहनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को संबोधित करने वाले हैं। उम्मीद हैं कि प्रधानमंत्री खेलों की सुध लेंगे , चैम्पियंस का इंतजार खत्म कर नियुक्ति पत्र बांटेंगे । इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, उपाध्यक्ष संजीव कोहली और बलवंत सिंह उपस्थित थे।