मुंबई। बॉलीवुड स्टार और यूथ आइकन आयुष्मान खुराना ने ऑनलाइन ठगी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के साथ साझेदारी की है। मेटा ने अपनी सुरक्षा मुहिम ‘स्कैम से बचो’ लॉन्च की है। मेटा ने इसके लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना के साथ हाथ मिलाया है, जिसका उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रहने और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक करना है। मेटा का यह अभियान ऑनलाइन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और देश में बढ़ते ठगी और साइबर धोखाधड़ी के मामलों से निपटने में सरकार के लक्ष्य का समर्थन करता है।
Keep Reading
Add A Comment