-
तीनों कैटेगरी में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया
बरनाला, 3 फरवरी – क्षेत्र के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी एवं कोच जसवन्त सिंह ने पंजाब स्टेट मास्टर्स चैम्पियनशिप में तीन श्रेणियों में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर आरपीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे बैडमिंटन सेंटर के प्रभारी प्रो. गौरव सिंगला ने कहा कि जालंधर में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के दौरान यह पहली बार है कि बरनाला जिले के किसी खिलाड़ी ने इतनी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में पदक जीते हैं। उन्होंने युगल प्रतियोगिता में पहला स्थान, मिश्रित युगल में दूसरा स्थान और एकल में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले की ओर से कुल चार पदक आए हैं। इस अच्छे प्रदर्शन के चलते इनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी हुआ है। गौरतलब है कि जसवन्त सिंह की पत्नी हरजिंदर कौर डाॅ. वे आरपीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक बैडमिंटन सेंटर में बच्चों को कोचिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं और उसी संस्थान के छात्र रहे जसवंत सिंह भी उसी सेंटर में अभ्यास करते हैं। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के बाद बरनाला पहुंचने पर एसडी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डाॅ. अनीश प्रकाश महासचिव श्री जतिंदर नाथ शर्मा वित्त सचिव डाॅ. मुकंद लाल बंसल ने विशेष अभिनंदन एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. रमा शर्मा एवं प्राचार्य श्री कश्मीर सिंह भी उपस्थित थे।