PM Modi to Inaugurate Z-Morh Tunnel:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिए यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण से जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि, यह 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग है। सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क वाला हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी है सुरंग
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क बढ़ाएगा। इससे लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगी।