वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान मंगलवार सुबह अचानक ढह गए, जिससे कम से कम आठ लोग उसके मलबे के नीचे दब गए। अधिकारियों ने इनमें से पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाए जाने की जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उसके मलबे के नीचे कम से कम आठ लोग दब गए।
Keep Reading
Add A Comment