UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ ध्यान दें और उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपूर्ण निस्तारण कराएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो, जिन लोगों को इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की जरूरत है, उनके अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को उपलब्ध करा दी जाए।
इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
इस दौरान इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर आई एक महिला को सीएम योगी ने सहारा देते हुए कहा कि पीजीआई लखनऊ से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। हर समस्या का समाधान होगा। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पीड़ित के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।