रियलिटी टीवी की चकाचौंध दुनिया से चर्चा में आए फिटनेस आइकॉन और एक्टर जय दुधाने मुश्किलों में घिर गए हैं। ठाणे पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है, जब वे परिवार के साथ विदेश हनीमून पर रवाना होने वाले थे। आरोप बेहद गंभीर हैं – लगभग 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जय पर इल्जाम है कि उन्होंने नकली कागजात बनवाकर एक ही कमर्शियल प्रॉपर्टी (दुकान) को कई लोगों को बेच दिया। इससे कई खरीदारों को करोड़ों का चूना लगा और वे आर्थिक संकट में फंस गए। इस केस की FIR में जय के अलावा उनके परिवार के सदस्यों – दादा-दादी, मां और बहन – से भी पूछताछ चल रही है। जांच आगे बढ़ने पर और भी बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

