बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) ‘घोटाले’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को निशाना बना रही है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा किया कि सावरकर मांस खाते थे और वह गौवध के खिलाफ नहीं थे।
विजयेंद्र ने ऑनलाइन पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमारे राष्ट्रीय नायकों के साथ विश्वासघात है! सत्ता के लालच में कांग्रेस सरकार ने शर्मनाक तरीके से वीर सावरकर को निशाना बनाया है जो एक देशभक्त थे और भारत की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। यह सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि एमयूडीए घोटाले में अपने भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। जनता को गुमराह करने की यह चाल काम नहीं आएगी।’’

