भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कश्मीर रेल संपर्क परियोजना के बारे में ‘‘अर्धसत्य फैलाने’’ के लिए कांग्रेस की शुक्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम शुरू किया उसे पूरा किया जबकि विपक्षी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल घोषणाएं कीं और उन्हें पूरा करना भूल गयी।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) शासन में निरंतरता का एक शानदार उदाहरण है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी स्वीकार नहीं करते, लेकिन वह इससे बच भी नहीं सकते। रमेश ने कहा कि शासन में निरंतरता शामिल होती है, ‘‘यह एक ऐसा तथ्य है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आत्म-प्रशंसा की चिरकालिक चाहत में लगातार नकारते रहते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने से पहले यह टिप्पणी की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रमेश की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जयराम रमेश जी, अर्धसत्य फैलाना बंद करें।’’
Keep Reading
Add A Comment