बेंगलुरु। उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण जान गंवाने वाले कर्नाटक के नौ ट्रैकर के शव शुक्रवार को दिल्ली के रास्ते बेंगलुरु लाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मनेरी के ‘हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी’ ने 29 मई को उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल भेजा था।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण जान गंवाने वाले तीन ट्रैकर के शव आज सुबह 5:45 बजे इंडिगो की उड़ान से दिल्ली के रास्ते बेंगलुरु हवाई अड्डे लाए गए। सरकारी अधिकारियों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। ”