चंडीगढ़, 18 अप्रैल— हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने जिला हिसार में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को दिल्ली रोड पर बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण को लेकर निर्देश दिए हैं।
श्री गंगवा ने कहा कि बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को हर वर्ष छठ पूजा की पूर्व संध्या पर भगवान सूर्य की पूजा करने की सुविधा प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला हिसार में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को ऐसी सुविधा उपलब्ध हो। इसलिए व्यापक जनहित में बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाटों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ।