नेशनल डेस्कः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने नीट पेपर मामले में राकेश रंजन के सहयोगी रॉकी को नालंदा (बिहार) से गिरफ्तार किया है। रॉकी पटना में सीबीआई की सक्षम अदालत में पेश हुआ और उसे 10 दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में सीबीआई ने पटना और कोलकाता समेत चार जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने राकेश (रॉकी) को उसके आईपी एड्रेस और ईमेल एड्रेस के जरिए ट्रेस करने के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया।
Keep Reading
Add A Comment

