लखनऊ: जुलाई 29, 2024 उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए अरौल सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर अरौल की प्रबंधक कृष्णा पटेल और स्कूल प्रिंसिपल दीपा निगम को हादसे में लापरवाही का आरोपी मानते हुए पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में पुलिस वैन चालक, ट्रक चालक और लोडर चालक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. 8 फरवरी 2024 को दोपहर लगभग 3 बजे सरैया दस्तम खां गांव के पास डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चों को घर छोड़ने जा रही ओमिनी वैन खड़े ट्रक से टकरा गई थी. जिसमें दो बच्चों यश तिवारी व निष्ठा की मौत हो गई थी. पुलिस ने यश तिवारी के पिता आलोक कुमार तिवारी की तहरीर पर अरौल थाने में 9 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज की थी.
Keep Reading
Add A Comment

