: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक निजी कंपनी ‘आई पैक’ के साल्टलेक स्थित कार्यालय और इसके संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद दो थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। ये दोनों शिकायतें गुरुवार रात दर्ज की गईं।
बनर्जी ने साल्ट लेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने और दक्षिण कोलकाता के शेक्सपियर सरानी थाने में ईडी और सीआरपीएफ के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने आपराधिक अतिक्रमण, संपत्ति की चोरी या अनधिकृत जब्ती और डराने-धमकाने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि आई पैक एक राजनीतिक सलाहकार फर्म है जो तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार को सलाह देती है। ईडी की टीमों ने कोयला तस्करी के एक पुराने मामले के सिलसिले में गुरुवार सुबह प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास और साल्ट लेक के सेक्टर पांच स्थित फर्म के कार्यालय में गुरूवार को तलाशी ली थी।

