उन्होंने कहा कि दुनिया भर में पंजाबी मिल जाते हैं। पंजाबी हमेशा सफल होते हैं। सी.एम. मान ने कहा कि वह लोगों की तकलीफ दूर करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह हर रोज पंजाब की तरक्की के लिए साइन करता हूं। आज भी वह 70-80 फाइलें साइन करके आए हैं। सी.एम. मानने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद कर सरकारी बनाया है।
सी.एम. मान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी पूरी तरह खाली हो चुके हैं। पहले वाले सिर्फ केवल अपना फायदा सोचते थे। सी.एम. मान ने तीखा हमला करते हुए कहा कि मालगाड़ी जब भरी होती है तो तब आराम से निकल जाती है। जब खाली होती है तो डिब्बे शोर मचाते हुए जाते हैं। इसी तरह विरोधी खाली हो चुके हैं। विरोधियों के नोटों के डिब्बे खाली हो चुके हैं। इसिलए वह मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष 2 लोगों ने राज किया। कैप्टन व बादल के समय लोग उदास रहें। उस समय जो वित्त मंत्री था यही कहता सुना गया कि पंजाब का खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्री यह बोले कि पंजाब का खजाना खाली है तो पंजाब के लोग यही सोचेंगे जहां कुछ नहीं कहीं ओर चलें।
सी.एम. मान ने कहा कि उन्हें पंजाब पर फोकस करना है। वह केवल पंजाब की तरक्की के लिए सोचते हैं। पंजाब में 2 लाख 96 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। पंजाब के वह युवाओं को विदेश जाने से रोकेंगे। युवाओं को यहीं नौकरियां देंगे। बता दूं कि 60 से 70 करोड़ का निवेश पंजाब में आया है। नए-नए आयडिया पंजाब में लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को वह 590 और नियुक्तियां पत्र देंगे। वह चाहते हैं कि लोगों के घरों में तरक्कियों के चिराग चलें।
Trending
- महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, मंत्री ने दिए बड़े संकेत
- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम’, बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
- नकल रोकने के लिए यूपी सरकार सख्त, PCS Pre Exam को लेकर मंडलायुक्त-DM को दी बड़ी जिम्मेदारी
- गृह मंत्री के इस बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बोली, ‘माफी मांगे अमित शाह’
- खुलेआम सड़क किनारे कपल कर रहा था गंदी हरकत, पुलिस ने मजा चखाया
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
- Himachal Pradesh: सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार करने के लिए लेनी होगी सरकार की मंजूरी, सुक्खू सरकार का नया नियम
- परिवहन विभाग में अब बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी हाजिरी, 26 दिसंबर तक पंजीकरण