अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँच गए हैं। यहाँ पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद सीएम योगी राम मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने रामलला की आरती उतारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद हैं।
अपने दौरे में सीएम योगी अमानीगंज जलकर परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माण कराए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहाँ वे वन विभाग व नगर विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
अपने कार्यक्रम में सीएम योगी मंडल आयुक्त सभागार में 2 बजे से विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे साथ ही राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की प्रगति की जानकारी भी लेंगे। सीएम योगी आज साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे।