उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के चुंगी से गोला बाजार तक जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर अंकिता हत्याकांड में दोषियों के नाम उजागर होने पर सीबीआई जांच की मांग की है।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला बाजार में एकत्रित हुए। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार व भाजपा नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया है।
Keep Reading
Add A Comment

