कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में जी 20 शिखर सम्मेलन में सहजता से भाग ले रहे हैं क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस आयोजन का बहिष्कार कर रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने तंज करते हुए कहा कि अगला जी 20 सम्मेलन अमेरिका में आयोजित होगा और तब देखना होगा कि प्रधानमंत्री क्या रास्ता चुनते हैं।प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए, जहां वह जोहानिसबर्ग में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। रावाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह ‘वसुधैव कुटुंबकम’ तथा ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ की भावना के अनुरूप भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री आज और कल दक्षिण अफ्रीका में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। वह इस यात्रा को पूरी सहजता के साथ इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि ट्रंप और अमेरिका इस शिखर सम्मेलन का बहिष्कार कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया, “याद कीजिए कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कुआलालंपुर में होने वाले भारत-आसियान सम्मेलन में इसलिए नहीं गए थे क्योंकि वहां उनका आमना-सामना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से होना था।”
Keep Reading
Add A Comment

