महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 209 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में संक्रमण के सबसे ज़्यादा 35 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पुणे में आठ मामले सामने आए हैं।राज्य में मई में अब तक कुल 242 कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जो पिछले महीनों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है। गत एक जनवरी से महाराष्ट्र में 7,389 कोविड-19 टेस्ट किए गये हैं, जिनमें 300 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इनमें से अकेले मुंबई में 248 मामले सामने आए हैं, जो इस साल राज्य में कुल संक्रमणों का 80 प्रतिशत से ज़्यादा है।
Keep Reading
Add A Comment