Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के मंदिर प्रकोष्ठ में बड़ी सेंधमारी कर बीजेपी को झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार (8 जनवरी) को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सौ से अधिक सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आप ने की सनातन सेवा समिति’ की घोषणा
बता दें, सदस्यों के शामिल होने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने नए विंग ‘सनातन सेवा समिति’ की भी घोषणा की। दूसरी तरफ, पार्टी का कहना है कि इस विंग का उद्देश्य सनातन धर्म के अनुयायियों की सेवा और हितों की रक्षा करना है। ऐसे में, बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ से आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में कई प्रमुख नाम हैं। इनमें विजय शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यन्त शर्मा और उदयकांत झा शामिल हैं। इनके पार्टी में शामिल होने को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी सफलता और बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पुजारियों के लिए सम्मान योजना
हाल ही में सीएम आतिशी की सरकार ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली में पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह दिए जाने का वादा किया गया है। इस घोषणा का दिल्ली के पुजारियों ने स्वागत किया और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया। ऐसे में, आम आदमी पार्टी के इस कदम को चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्यों का आप में शामिल होना दिल्ली की राजनीति में नए बदलाव बनाता नजर आ रहा है।