नई दिल्ली . अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. करोड़ों भक्त ऐसे हैं जो उनके दर्शनों के लिए ललायित हैं. ऐसे कुछ भक्तों को भगवान से मिलाने का काम बीजेपी करने वाली है. पार्टी दिल्ली के 21,000 लोगों को अगले कुछ हफ्तों में अयोध्या लेकर जाएगी.
एक खास रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अगले सप्ताह पांच स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीर्थाटन के लिए भक्तों को भेजा जाएगा. पहला जत्था 5 फरवरी को 1500 भक्तों को अयोध्या भेजने की तैयारी की गई है. सबसे पहले चांदनी चौक इलाके के लोग रामलला के दर्शन के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दूसरा जत्था 6 फरवरी को केशवपुरम से रवाना होगा.
बीजेपी दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों- नई दिल्ली, दक्षिण, उत्तर पश्चिम, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व, पश्चिम और पूर्व, हर सीट से 3,000 लोगों को अयोध्या लेकर जाएगी. कपूर ने कहा कि पहले चरण में 21,000 लोगों को ट्रेन के जरिए अयोध्या ले जाया जाएगा. लोगों को दर्शन कराने का सिलसिला जारी रहेगा. बता दें कि आप ने बताया था कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार ने रामलला के दर्शन के लिए अतिरिक्त जत्था अयोध्या भेजने की योजना बनाई है.
लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में दिल्ली बीजेपी ने भी कई आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई है. लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए अप्रैल और मई के बीच देश भर में आम चुनाव होने की उम्मीद है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. पिछले दो आम चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं इस बार आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है. एक नेता ने कहा, ‘हम सालों सर्वे करते रहते हैं. वर्तमान में काफी सरल सर्वे किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम उम्मीदवारों पर आखिरी फैसला लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ साझा किए जाएंगे.’ पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम फैसला लेती है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. इसमें कमेटी में 15 सदस्य होते हैं.
बीजेपी की मुहिम
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं. दरअसल लोकसभा चुनावों का ऐलान होने में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी ने भी कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
Trending
- Qaumi Patrika, Wednesday, 5th February 2025
- Qaumi Patrika, Tuesday, 4th February 2025
- Bihar Crime News: 11.960 ग्राम हेरोइन बरामद, कैमूर पुलिस ने पकड़े दो कारोबारी
- Weather News Today: यूपी वासियों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने चेताया
- केंद्रीय बजट 2025: डीएमके ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा ‘सत्ता में बने रहने का प्रयास’
- भारत पहुंचे रूसी संसद अध्यक्ष, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा
- रॉयल भूटान आर्मी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
- भारत-इंडोनेशिया का रिश्ता राम और बुद्ध का है: PM नरेंद्र मोदी