दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का समर्थन मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस, दोनों पर निशाना साधा।
आप और टीएमसी जैसे दल केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए एकजुट हो रहे हैं – जगन्नाथ सरकार
सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि “आप और टीएमसी जैसे दल केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए एकजुट हो रहे हैं। यह गठबंधन जनता को गुमराह करने का प्रयास है, क्योंकि इनकी नीतियां न तो दिल्ली के विकास के लिए हैं और न ही देश के हित में।”
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस का दिल्ली की राजनीति से कोई संबंध नहीं है, लेकिन वह आम आदमी पार्टी का समर्थन देकर अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह गठबंधन केवल सत्ता और निजी हितों के लिए बना है।
भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष
भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “आप को जनता के समर्थन पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह बाहरी दलों से समर्थन लेकर अपनी कमजोरियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। आप और भाजपा के बीच सीधी टक्कर के बीच टीएमसी का समर्थन इस चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है।
चोर-चोर मौसेरे भाई – भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार
बता दे कि टीएमसी को ‘आप’ के समर्थन पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं। सभी चोर एक होंगे, यह एक स्वाभाविक बात है, कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अन्ना हजारे का पैसा लूटकर राजनीति की शुरुआत की। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जनता और वहां के लोगों का पैसा लूट रही हैं। देश में जितने भी चोरी करने वाली पार्टियां हैं, वो ‘इंडी गठबंधन’ का हिस्सा हैं। वो सभी छुपकर एक साथ मिलते हैं, लेकिन उनमें से कुछ सामने अलग-अलग दिखते हैं।
भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी के बयान पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ की मदद से अवैध घुसपैठ होने वाले ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी अपने गलत काम को छुपाने के लिए बात गलत दिशा में घुमाती हैं। अगर पश्चिम बंगाल में किसी महिला पर अत्याचार होता है, वो हाथरस को याद करती हैं। वहां पर अवैध घुसपैठ हो रहा है, तो वो बीएसएफ पर सवाल उठा रही हैं। ऐसा राजनीति वो बहुत पहले से कर रही हैं। यह कोई नई बात नहीं है। अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी पूरी तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी का है।
तृणमूल कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन
दरअसल, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडी’ अलायंस के दो प्रमुख घटक दल ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद गठबंधन के दो और अन्य महत्वपूर्ण घटक दल तृणमूल कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन दिया है।
पांच फरवरी को मतदान, नतीजे आठ फरवरी को
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे, वहीं इसके नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे।