नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल ने 12 फरवरी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित की है। गुरु रविदास जयंती की वजह से ये छुट्टी घोषित की गई है। इससे पहले गुरु रविदास जयंती पर रिस्ट्रिक्टेड होलीडे होता था। रिस्ट्रिक्टेड होलीडे एक वैकल्पिक छुट्टी होती थी, जिसे कर्मचारी चुन सकते थे कि वे इसे लेना चाहते हैं या नहीं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में हालही में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 27 साल बाद बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई है। ऐसे में एलजी का ये फैसला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दें कि भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आप को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को इस बार भी शून्य सीटें मिली हैं।
Keep Reading
Add A Comment