Delhi NCR News: गाजियाबाद के लोनी इलाके की इंद्रापुरी कॉलोनी में एक जूस विक्रेता पर जूस में मूत्र मिलाकर ग्राहकों को परोसने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने खुशी जूस कॉर्नर के संचालक आमिर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि आमिर अपनी दुकान में मूत्र को एक केन में भरकर रखता था और जूस में मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने एक केन में मूत्र भरा हुआ पाया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दुकान से नमूने जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
पुलिस पूछताछ में कुबूला अपराध
आमिर ने पुलिस को बताया कि केन में मानव मूत्र ही था। उसका दावा है कि वह इसका इस्तेमाल लघुशंका के लिए करता था क्योंकि आस-पास कोई शौचालय नहीं था। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने आमिर को जूस में मूत्र मिलाते हुए देखा है। पुलिस के अनुसार, आमिर इस आरोप का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिससे संदेह और गहरा गया।
दुकानदार ने मांगी माफी
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आमिर की पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि पिटाई के दौरान आमिर ने अपराध स्वीकार किया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। उसने वादा किया कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा। इसके बाद ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
दुकान के नमूने लैब भेजे गए
अंकुर विहार के एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आमिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी दुकान से मिले नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।