Delhi Weather Report: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से खराब हो गया है। बता दें, स्काईमेट के अनुसार, दो दिन की राहत के बाद आज से प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 297 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं दूसरी तरफ, फरीदाबाद का एक्यूआई 207, गाजियाबाद का 198, ग्रेटर नोएडा का 177, गुरुग्राम का 216 और नोएडा का 161 दर्ज किया गया।
घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
भीषण ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने दिल्लीवासियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। अगले तीन दिनों में घना कोहरा, बारिश और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में, अनुमान है कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा, 10 जनवरी को घना कोहरा छाने और 11-12 जनवरी को बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है।
अगले दो दिनों में मौसम लेगा करवट
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। हालांकि, सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई। दिनभर आसमान साफ रहने और हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिली। इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने बताया कि वीकेंड पर बारिश और शीतलहर लौटने की संभावना है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है। नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।