लखनऊ, : पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने गुरुवार को लखनऊ का आनंद लेने के लिए घूमने निकले। चौक के चरक चौराहा और फूल वाली गली गए। यहां नवाबी नगरी में दिलजीत ने मक्खन मलाई का स्वाद चखा और उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपए भी दिया। हालांकि, इतनी सी मक्खन मलाई की कीमत केवल 80 रुपए है, लेकिन दिलजीत ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए। वह दुकान पर करीब पांच-सात मिनट तक खड़े हुए और दुकानदार से ढेर सारी गपशप भी की।
Keep Reading
Add A Comment