UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन को लेकर दिया बयान इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। इसी के साथ गोरखपुर महोत्सव को संबोधित करते हुए योगी ने लोगों से महाकुंभ में आने की अपील भी की है। उन्होंने लोगों से कहा कि 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त आया है, इसलिए सभी लोग एक बार जरूर कुंभ में स्नान करने जाएं। आप लोग रवि किशन की तरह माया-मोह में मत पड़िए।
एक बार जरूर जाएं कुंभ
CM योगी ने कहा कि वह अपनी जमीन के बारे में बात कर रहे थे, जिसकी कीमत 20 लाख से बढ़कर 20 करोड़ हो गई है। वह सिर्फ अपनी जमीन के रेट बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे थे, लेकिन उनके झांसे में मत आइए। अगर आपको जमीन खरीदनी है, तो उन्हें सिर्फ 20 लाख से ज्यादा मत दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले तो मैं आपको महाकुंभ के आयोजन के लिए अपनी तरफ से बधाई देता हूं। अगर आपको भी समय मिले तो एक बार जरूर जाएं और इसका हिस्सा बनें।
योगी ने रवी किशन पर कसा तंज
CM योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि रवि किशन की तरह ज्यादा लालची मत बनिए। आप देख रहे थे, वो यहां जमीन की कीमत पर चर्चा कर रहे थे। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने हंसते हुए रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 20 लाख में जमीन खरीदी थी और अब उस जमीन के 20 करोड़ मांग रहे हैं। वो अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए ही ऐसा कह रहे थे, लेकिन अगर आपको कभी जमीन खरीदनी पड़े तो 20 लाख रुपये से ज्यादा मत देना।