भोपाल जिले में भीषण गर्मी और तापमान में हो रही वृद्धि के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय दिन में 12 बजे के बाद नहीं लगाने के निर्देश आज जारी किए। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं दिन में 12 बजे के बाद नहीं लग सकेंगी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। भोपाल में दिन का तापमान अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही 40 डिग्री को पार कर गया है।
Keep Reading
Add A Comment