मुंबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आराम की अवधि बढ़ा दी है। राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को प्रतिभागी टीमों में कुछ बदलाव भी किए।
दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में दो मैच शामिल होने हैं जो पांच से आठ सितंबर तक खेले जाएंगे। इसमें भारत ए का मुकाबला भारत बी से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जबकि भारत सी की टीम भारत डी से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ए में खेलेगी। श्रीलंका में भारत के पिछले दौरे का हिस्सा रहे सिराज और उमरान मलिक दोनों पहले दौर के मैचों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह क्रमशः नवदीप सैनी और गौरव यादव को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सिराज और मलिक दोनों बीमार हैं और उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है।’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम बी से रिलीज कर दिया गया है।’’ जडेजा ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। उन्हें श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया था। मध्य प्रदेश के रहने वाले 32 वर्षीय यादव ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में पुडुचेरी के लिए सात मैच में 41 विकेट चटकाए थे और देश की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।