शहर में शुक्रवार से ई-सिटी बसें दिखना बंद हो जाएंगी। इसकी वजह उपलब्ध 100 बसों में 90 बसों का अयोध्या भेजा जाना है। पहले अयोध्या जाने वाली बसों की संख्या 40 थी, अब नए आदेश में 90 बसें भेजने को कहा गया है। ऐसे में बची हुई 10 बसें इस लायक नहीं हैं कि उन्हें सड़क पर चलाया जा सके। ई-सिटी बसों का संचालन ठप होने से रोज लगभग 30 हजार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए उमड़ने वाले जनसैलाब को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शहर से 90 ई-सिटी बसों को भेजा गया है। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने 40 बसें कम होने पर वैकल्पिक रूट की योजना बनाई थी। लेकिन अब 40 से बढ़ाकर 90 बसों को अयोध्या भेजे जाने से सभी योजना ध्वस्त हो गई है।