चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम एवं कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
छापेमारी की ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई सहित राज्य के चार शहरों में की जा रही है। ईडी की यह जांच तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में वैथिलिंगम के कार्यकाल के दौरान चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।