मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के करीबी सहयोगी के नाम पर ठाणे में पंजीकृत एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। कावेसर के नियोपोलिस टावर में स्थित यह फ्लैट अप्रैल 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था। यह कार्रवाई इकबाल और उसके भाई दाऊद इब्राहिम के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले की जांच का हिस्सा है। यह जांच ठाणे ‘एंटी-एक्सटॉर्शन’ सेल द्वारा दर्ज की गई जबरन वसूली की एक शिकायत पर आधारित है।
Keep Reading
Add A Comment

