जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा एजेंसियों को चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकवादी छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरु हो गयी है।फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाशी अभियान में आज सुबह किश्तवाड़ के छत्रू में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों को ढेर करने के लिए अभियान जारी है अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
Keep Reading
Add A Comment