Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस टीम की शनिवार तड़के ऐस प्लेटिनम तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक ऑटो सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश करने में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 41 हजार रुपए, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
ऐस प्लेटिनम तिराहे के पास हुई मुठभेड़
सूरजपुर थाना पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के पुलिस टीम ऐस प्लेटिनम तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ऑटो में सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर ऑटो सवार युवकों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने ऑटो का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई की। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
चोरी का माल और 41 हजार रुपए बरामद
पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम साही, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई। यह आरोपी हाल में ग्रेटर नोएडा के ग्राम हैबतपुर, थाना बिसरख में रह रहा है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं में प्रयुक्त ऑटो, थाना सूरजपुर और थाना बिसरख क्षेत्र में की गई तीन चोरी की घटनाओं से संबंधित 41,000 रुपये नगद, ताला तोड़ने का एक सरिया बरामद हुआ है। इस दौरान घायल बदमाश का एक साथी सूरज मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी है।