Kushinagar Crime: उत्तर प्रदेश से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने 4 जनवरी को जटहा बाजार थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए महिला के पति और बहू को गिरफ्तार किया है। महिला के पति और बहू ने अवैध संबंध में बाधक बनने पर पहले उसकी हत्या की और फिर उसके शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया था। पुलिस की जांच में अवैध संबंध की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पूरा मामला प्रकाश में आ गया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
महिला के पति और उसकी बहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली टोला सुगौली गांव में 48 वर्षीय गीता देवी का शव 4 जनवरी को शौचालय की टंकी से बरामद हुआ था। मृतका गीता देवी के बेटे ने हत्या का शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मृतका गीता का पति घुरहू यादव चौकीदार था, इसलिए पुलिस को उस पर शक भी नहीं हुआ। लेकिन गांव में घुरहू और उसकी बहू गुड़िया के बीच अवैध संबंध की दबी जुबान चर्चा सुनने के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलकर उसकी बहू गुड़िया पर ध्यान केंद्रित किया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पति के बहू से अवैध संबंध के विरोध में हत्या
दरअसल, घुरहू का अपनी बहू गुड़िया से अवैध संबंध था, जिसका मृतका गीता देवी विरोध करती थी। गीता से छुटकारा पाने के लिए गुड़िया ने अपने ससुर के साथ मिलकर गीता को सोते समय लकड़ी के डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। दोनों ने गीता देवी के लापता होने की खबर पूरे गांव में फैला दी। इसके बाद जब किसी ने शौचालय की टंकी के पास गीता के कपड़े देखे तो उन्हें शक हुआ। टंकी का ढक्कन हटाकर अंदर देखा गया तो उसमें गीता का शव मिला। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में पता चला कि गीता की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और पूरा मामला सामने आ गया।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते गीता के पति घुरहू और उसकी बहू गुड़िया ने उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया था। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।