मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट” के दृष्टिकोण से निवेशकों का पसंदीदा स्थल यूपी बन चुका है। उन्होंने घोषणा की कि अगले महीने 6 लाख करोड़ रुपये के अन्य निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। जबकि पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में और हैं, जिनकी ग्राउंड ब्रेकिंग भी जल्द कराई जाएगी।मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारी उद्योग व इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और अपने मंत्रियों के साथ अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम में योगी ने पीएम मोदी के विजन-2047 का जिक्र करते हुए कहा कि हर देशवासी ने भारत को विकसित-आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। पिछले 8-9 वर्ष में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इसमें से 15 लाख करोड़ के प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। अगले महीने छह लाख करोड़ के अन्य निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में और हैं, जिनकी यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग कराई जाएगी।
Keep Reading
Add A Comment

