चंडीगढ़: परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के साथ बैठक में आदेश दिए कि हरियाणा में रोडवेज बसों को अब निजी ढाबों पर रुकने की अनुमति नहीं होगी. परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया तो लोगों को खाने के लिए मजबूर करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बसों को केवल बस स्टैंड, कैंटीन या ढाबों पर ही खाने और रुकने की अनुमति होगी, जिसके लिए विभाग अपने बस स्टैंड, भोजनालयों और कॉर्नर/ढाबों आदि की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करेगा
बस टाइम टेबल के लिए बनाया जाएगा ऐप
बस यात्रियों की सुविधा के लिए बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल ऐप बनाया जाएगा। बस अड्डों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों की जांच करने तथा सैंपलिंग के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बसों की फिटनेस जांच के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।