Kanpur News: कानपुर में एक दर्जन गाड़ियों के काफिले में गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाने निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी तो उसने बालकनी में फांसी लगा ली और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने जब बड़ी मुश्किल से अजय ठाकुर को पकड़ा तो वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। उसने ईंट उठाकर उन पर हमला कर दिया। जब वह आखिरकार भागने में नाकाम रहा तो उसने अपने सिर पर ईंट मारकर खुद को घायल कर लिया। हालांकि पुलिस के सामने वह कुछ नहीं कर सका। बर्रा थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
आइए जानते हैं पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले कानपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दर्जन लग्जरी चार पहिया वाहन स्टंट करके राहगीरों में डर का माहौल पैदा कर रहे थे। इन वाहनों पर काली फिल्म लगी थी, नंबर प्लेट गायब थी और हूटर बज रहा था। गैंगस्टर अजय ठाकुर आगे चल रही स्कॉर्पियो में बैठा था, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड उसके बगल में बैठी थी।
गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने निकला था गैंगस्टर
स्टंट करते हुए गाड़ियों का काफिला कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास से भी गुजरा। इस दौरान भी स्टंट जारी रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अजय ठाकुर पर शिकंजा कस दिया।
जानकारी के मुताबिक, सड़कों पर अपनी ताकत दिखा रहे अजय पर दो दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। जिले से निकाले जाने के बाद भी वह जिले के अंदर घूम रहा था। ऐसे में उसके खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें पुलिस पर हमला, आत्महत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा आदि शामिल हैं।
अजय ठाकुर वायरल वीडियो में अपनी GF के साथ निराला पार्क में घूमता नजर आ रहा है। ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो कार में आगे बैठा अजय पार्क में अपनी गाड़ियों के काफिले को दिखा रहा है। अजय की GF भी उसके साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रही है। इस पूरे काफिले के पीछे कई अन्य गाड़ियां भी चल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, सड़कों पर अपनी ताकत दिखा रहे अजय पर दो दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। जिले से निकाले जाने के बाद भी वह जिले के अंदर घूम रहा था। ऐसे में उसके खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें पुलिस पर हमला, आत्महत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा आदि शामिल हैं।
अजय ठाकुर वायरल वीडियो में अपनी GF के साथ निराला पार्क में घूमता नजर आ रहा है। ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो कार में आगे बैठा अजय पार्क में अपनी गाड़ियों के काफिले को दिखा रहा है। अजय की GF भी उसके साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रही है। इस पूरे काफिले के पीछे कई अन्य गाड़ियां भी चल रही हैं।
अजय ठाकुर ताकतवर अपराधियों में एक है
गौरतलब है कि अजय ठाकुर का नाम कानपुर के ताकतवर अपराधियों में गिना जाता है। करीब दो साल पहले उसे डॉक्टर दंपती की नाबालिग बेटी का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब यह मामला सुर्खियों में रहा था। अजय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। हालांकि, उसकी बहन और मां ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर दावा किया कि अजय को जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
Post Views: 36