केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के लिए 66 नई इमारतों व 77 नए भूखंडों को मंजूरी दी है। इससे पुराने या किराये के भवनों से संचालित हो रहे कम से कम 15 थानों और 12 चौकियों को जल्द ही नयी इमारतें मिलेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार की खातिर उठाए गए कदम के तहत आतंकवाद-रोधी इकाई के लिए एक समर्पित मुख्यालय और कई नए आवासीय परिसरों सहित 66 नयी इमारतों का निर्माण किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के लिए बुनियादी ढांचे की योजना के हिस्से के रूप में लगभग 77 नए भूखंड खरीदने को भी मंजूरी दे दी है।
अधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं के 2026 में पूरी होने की उम्मीद है तथा नयी इमारतों के लिए प्रस्ताव पिछले साल गृह मंत्रालय को भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस में करीब 180 थाने हैं। संगम विहार, फतेहपुर बेरी, मैदान गढ़ी, कालिंदी कुंज, शाहबाद डेयरी, भलस्वा डेयरी, प्रेम नगर थाने किराये के भवनों से संचालित हो रहे हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि कुछ थानों और चौकियों के किराए के रूप में पुलिस को “लाखों रुपये खर्च करने” पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर, दो थाने एक ही परिसर में चल रहे हैं, जैसे दक्षिणी दिल्ली में सरोजिनी नगर और सफदरजंग एन्क्लेव और पूर्वी दिल्ली में मंडावली और मधु विहार थाने। दक्षिणी दिल्ली की लोधी कॉलोनी में दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई-विशेष प्रकोष्ठ का नया मुख्यालय पुराने ढांचे को गिराकर बनाया जाएगा। फिलहाल पुराने भवन से विशेष प्रकोष्ठ की नयी दिल्ली रेंज (एनडीआर) का कार्यालय संचालित होता है।